सामूहिक दुआ के साथ दो दिवसीय जलसा संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम


जामिया तहसीनिया जियाउल कुरान धनपुरा की ओर से आयोजित दो दिवसीय जलसा सामूहिक दुआ के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुफ्ती तनजीलुर रहमान उड़ीसा ने मदरसा और हाफिज ए कुरान की फजीलत बयान की।जबलपुर मध्यप्रदेश से इस्लामी स्कॉलर डॉक्टर रुहुल अमीन ने इस्लाम की खासियत और कुरान की अहमियत पर प्रकाश डाला।

मौलाना अमीरुद्दीन कादरी ठाकुरगंज ने समाज में फैली गलत चीजों की काफी मुजम्मत की। जलसा में मंच संचालन मौलाना कौनैन रजा ने किया।मुफ्ती ताहिर हुसैन गांगी की निगरानी और मौलाना अबुल कलाम नूरी बहादुरगंज की अध्यक्षता में जलसा का समापन किया गया।

मौलाना सरफराज अहमद तहसीनी खतीबी,कारी उस्मान गनी,हाफिज शाह आलम, हाफिज शब्बीर अहमद अशरफी, डॉक्टर बदीर आलम,एहतशाम रही, वार्ड सदस्य मेजर आलम,साकीर आलम टिंकू सहित स्थानीय ग्रामीणों ने जलसा को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a comment

सामूहिक दुआ के साथ दो दिवसीय जलसा संपन्न