आम बजट मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का बजट : मुजाहिद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

केन्द्रीय बजट 2025-26 जनता की आशाओं और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का बजट है। 12 लाख वार्षिक आय को टैक्स फ्री करना एक ऐतिहासिक कदम है। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।


वहीं बिहार की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण और पटना एयरपोर्ट का विस्तार होगा।


पटना स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे छात्रों की संख्या बढ़ेगी और तकनीकी शिक्षा को मजबूती मिलेगी। वहीं मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना से 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। मिथिला क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।


राज्य में मखाना बोर्ड के गठन से मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन में वृद्धि होगी। किसानों को सहायता एवं प्रशिक्षण मिल सकेगा।बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) की स्थापना की जाएगी।

आम बजट मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का बजट : मुजाहिद आलम