इंटर परीक्षा से दर्जनों छात्राएं रह गई वंचित,छात्राओं का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बिहार में आज से इंटर की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई है।उसी क्रम में सीमावर्ती किशनगंज जिले में परीक्षा देने पहुंची दर्जनों छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गई ।छात्राओं ने बताया कि कोई एक मिनट लेट से तो कोई पांच मिनट लेट परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया ।शहर के नेशनल हाइ स्कूल ,जगरनाथ मध्य विद्यालय पहुंची छात्राओं को महज कुछ ही समय विलंब पहुंचने से उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया

।छात्राओं ने कहा कि आज बायोलॉजी की परीक्षा थी जिससे वो वंचित रह गई।छात्राओं ने रो रोकर बताया कि उन्होंने परीक्षा की काफी तैयारी की थी लेकिन अधिकारियों की वजह से उनका साल बर्बाद हो गया। वही जगरनाथ मध्य विद्यालय में अभिभावकों ने काफी हंगामा भी किया लेकिन कोई सुनवाई केंद्र अधीक्षक के द्वारा नहीं की गई ।परीक्षा से वंचित रहने पर छात्राएं अभिभावकों के संग जिला पदाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां ए डी एम से अभिभावक और छात्राओं ने मुलाकात किया ।

अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज ने कहा कि बोर्ड के द्वारा नियम बनाया गया है कि विलंब से पहुंचने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाए ।उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्राएं शामिल हो सकती है ।वही जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि छात्राओं का साल बर्बाद नहीं हो इसके लिए उन्हें पूरा मौका दिया जाएगा।

इंटर परीक्षा से दर्जनों छात्राएं रह गई वंचित,छात्राओं का रो रोकर बुरा हाल