केन्द्रीय बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा ऐतिहासिक – मंचन केसरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास


केन्द्रीय बजट पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट व संशोधित उड़ान योजना के तहत 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क सुविधा का विस्तार होगा. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.उन्होंने कहा निर्मला सीतारमण बिहार के लोगों का विशेष सम्मान करती हैं. विधायक श्री केसरी ने कहा कि बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा ऐतिहासिक है. इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा.मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन व विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी.

उन्होंने कहा बजट में केन्द्र सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डे केयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की घोषणा की जो स्वागत योग्य है.इस में से 200 सेंटर इसी वित्त वर्ष (2025-26) में स्थापित किए जाएंगे. इस योजना के तहत बिहार में हर साल मिलने वाले करीब 80-90 हजार कैंसर मरीजों के लिए इलाज की सुविधा आसान हो जाएगी. बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का एलान किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री का यह एलान से बिहार के मखाना किसानों को राहत पहुंचाएगी. इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का अवसर मिलेगा.

Leave a comment

केन्द्रीय बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा ऐतिहासिक – मंचन केसरी