किशनगंज :हथियार के साथ बंगाल निवासी युवक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से हथियार लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के साधूरामगंज निवासी राहुल देवनाथ के रूप में हुई है।

घटना 27 जनवरी 2025 की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल से मोटरसाइकिल पर हथियार लेकर ठाकुरगंज की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की। और एक लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा, जो उन्हें देखकर भागने का प्रयास कर रहा था।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 7.65 एमएम की पिस्टल, एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और एक पर्स में 100 रुपये के साथ एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a comment

किशनगंज :हथियार के साथ बंगाल निवासी युवक गिरफ्तार