कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम रही।हर तरफ लोग तिरंगा के साथ गणतंत्र के जश्न में डूबे नजर आए। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के गैर सरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रखंड के माडर्न पब्लिक स्कूल जनता हाट, नेशनल पब्लिक स्कूल कन्हैयाबाड़ी, माडर्न एकेडमी जनता तेघरिया, रहमानी पब्लिक स्कूल कन्हैयाबाड़ी,अदनान नेशनल स्कूल शीतल नगर,ब्रेन चाइल्ड एकेडमी सराय, पारा माउंट एकेडमी कमलपुर, इंडियन पब्लिक स्कूल टिटिहा,फलाह पब्लिक स्कूल कठामठा, शाइनिंग पब्लिक स्कूल कोचाधामन समेत कई शिक्षण संस्थानों में गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ गीत संगीत नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरूरी है।इस तरह के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। हमारे क्षेत्र में कई ऐसे गैर सरकारी स्कूल व शिक्षण संस्थाने है जहां बच्चों को बेहतर तालीम दी जाती है।
