कोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम
विधायक हाजी इजहार असफी ने
राज्य योजना नाबार्ड के तहत चार करोड़ 42 लाख की लागत से प्रखंड के बगलबाड़ी एवं कूट्टी पंचायत में एक पुल और पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास किया। शनिवार की शाम विधायक हाजी इजहार असफी ने प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के चकन्दरा में एक करोड़ 68 लाख की लागत से बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत मस्जिद गढ़ जीटीएनएसवाई सड़क से चकन्दरा जाने वाली पथ पर पुल निर्माण एवं कूट्टी पंचायत के नौरंगा में दो करोड़ 74 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण का फीता काट कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि पुल बन जाने से लोगों को आमदरफ्त में सुविधा होगी। साथ ही पंचायत सरकार भवन के निर्माण होने के बाद कूट्टी पंचायत वासी एवं जनप्रतिनिधिगण इससे लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों गति दी जा रही है।
इस अवसर मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद अंजुम, पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम, सरपंच नुरुल हुदा,
राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, सायम प्रवेज, अबू रेहान,परवेज आलम,मंजर आलम,मु मोहीउद्दीन,अकबर आलम,मुस्लिम आलम,अमीनुद्दीन, जलील उद्दीन,मु सुल्तान,यासीन आलम,राम पुकार पासवान,उमर अली,शाह कमर,करीम आलम,नसीम अख्तर, फिरोज आलम, शाहनवाज हुसैन समीर आलम,लाल बाबू,चिंटू, शाह फैज,मु सहाबुद्दीन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।