कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
संवाददाता/किशनगंज
शहर के खगड़ा हलीम चौक स्थित आजाद समाज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद सहित
जिले के अलग अलग विधान सभा क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे ।प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद का नेताओं ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया ।वही बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने कहा कि।उनके द्वारा प्रदेश के सभी जिलों का दौरा किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी ।उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है ।जबकि जिला अध्यक्ष वसीम अकरम खान ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है और जिले के चारों विधान सभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार उतरेगी ,उन्होंने कहा कि चारों विधान सभा क्षेत्रों से नेता और कार्यकर्ता पहुंचे है और सभी लोग एकजुटता के साथ काम करेंगे।
वसीम अकरम खान ने कहा कि हमारी पार्टी भेदभाव की बात नहीं करती इसीलिए लोगो का विश्वास पार्टी पर बढ़ा है।कार्यक्रम में मौजूद भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मुनाजिर फ़ानी ने कहा कि भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी को लेकर यहां के युवाओं में काफी उत्साह है और सभी लोग मिल जुल कर पार्टी की मजबूती हेतु कार्य करेंगे ।इस मौके पर प्रदीप रविदास,आशीष कमर , डॉ चंद्र दास, मुंशी मुर्मू, सदानंद पासवान,मनोवर आलम,जावेद महबूब,महबूब हैदर सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे