किशनगंज /राजेश दुबे
आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे जहां वो किसान सम्मान समारोह सह सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मालूम हो कि बिहार विधान सभा चुनाव नजदीक है ऐसे में इस दौरे को विधान सभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का सीधा असर भागपुर,पूर्णिया,मुंगेर प्रमंडल के 33 विधान सभा क्षेत्रों पर पड़ेगा।
किशनगंज पहुंचे बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन होगा और पूर्णिया ,भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के लगभग तीन लाख किसानों से वो संवाद करेंगे साथ ही किसान सम्मान निधि का वितरण किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हम सभी काफी उत्साहित है और विधान सभा चुनाव में इसका लाभ पार्टी और सहयोगी दलों को मिलेगा ।
वही डॉ जायसवाल ने बिहार में चल रहे एन डी ए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ बगहा से हुआ था और अगले चरण की शुरुआत 27 जनवरी से होगी ।उन्होंने कहा कि भीषण ठंड के बावजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसका फायदा आगामी विधान सभा चुनाव में होगा ।