सरस्वती पूजा करने को लेकर मारपीट,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सरस्वती पूजा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें कुछ लोगो ने एक युवक की पिटाई कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के खगड़ा माछमारा वार्ड नंबर 33 में रोहित कुमार साह कुछ बच्चों के साथ गणेश पोद्दार के बगल की खाली जमीन पर सरस्वती पूजा की तैयारी कर रहे थे। इसे दौरान उमेश चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों ने लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि हर साल वो लोग पूजा करते है ।

लेकिन इस बार उनसे पूजा करने के एवज में दस हजार रुपए की मांग की गई।आरोपियों के द्वारा ब्लेड से वार किए जाने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। रोहित का आरोप है कि हमलावरों ने उसके गले से 50,000 रुपये की सोने की चेन और अंगूठी के साथ-साथ जेब से 20,000 रुपये भी छीन लिए।

हमलावरों ने पूजा करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद दोनों पक्षों ने टाउन थाना में लिखित शिकायत की है। वहीं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a comment

सरस्वती पूजा करने को लेकर मारपीट,जांच में जुटी पुलिस