भाजपा द्वारा संगठन पर्व समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष ने नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एन डी ए के बैनर तले होगा बिहार विधान सभा का चुनाव : डॉ जायसवाल

संवाददाता/किशनगंज

शहर के मझिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संगठन पर्व समीक्षा बैठक में भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें मंचासिन क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी मनोज सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष सुशांत गोप मौजूद रहे.जबकिमंच का संचालन अरविंद मंडल नगर अध्यक्ष ने किया.

बैठक में पुष्पांजलि और वंदे मातरम गीत के साथ नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों को अंग वस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के बैनर तले होना है इसीलिए सभी पदाधिकारी समन्वय का कार्य करेंगे. साथ ही डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का कार्य करने में गतिशील रहेंगे.

वहीं निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों को संगठनात्मक कार्यक्रम, बैठक और बूथ समिति तक संगठन विस्तार पर कार्य करने की सलाह दी. बैठक में जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष हरि अग्रवाल, ज्योति कुमार, लखबीर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, साहिल कुमार, संजय पासवान, संजय उपाध्याय, शिशिर कुमार दास, अजीत दास,सुबोध महेश्वरी,दुर्गा स्वर्णकार, जिला महामंत्री महिला मोर्चा एवं अन्य दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a comment

भाजपा द्वारा संगठन पर्व समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष ने नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों को किया सम्मानित