अररिया /बिपुल विश्वास
सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा सांसद को पुष्प का पौधा प्रदान करते हुए स्वागत किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष, सभी विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थें।
सर्व प्रथम पूर्व बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार बारी बारी से गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में सांसद द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विकास कार्यों को तीव्र गति प्रदान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, उद्योग, खनन, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एनएचएआई, नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, मनरेगा, एसबीएम-जी, पीएमएवाईआई-जी, आईसीडीएस, मत्स्य, विद्युत, एमडीएम (शिक्षा), नगर परिषद एवं नगर पंचायत, लघु सिंचाई, फॉरेस्ट, आदि विभागों के कार्यकल्पों एवं प्रगति तथा उपब्धियों और अनुपालन को लेकर विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मध्य निषेध का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया। इसी प्रकार विभिन्न सड़क निर्माण के कार्यों को गति प्रदान करने सहित अन्य विकासात्मक कार्यों को लेकर कई सुझाव भी दिये गये।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, आदि उपस्थित थे।