उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से की मुलाकात,सौंपा मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम


समाहरणालय में उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट की।साथ ही सरकार की ओर से जिले को मिले पांच सौ करोड़ से अधिक की‌‌ सौगात पर सरकार व शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त की।

बीते 21जनवरी को प्रगति यात्रा पर किशनगंज के डेरामारी में क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपी थी।जिसमें
बिशनपुर में खेल भवन सह व्यायामशाला या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम निर्माण,बिशनपुर को प्रखंड बनाने, कोचाधामन में डिग्री कॉलेज खोलने जैसी कई मांगे शामिल था।

इसे लेकर डीएम ने उप प्रमुख समदानी बेगम भारती को आश्वस्त किया कि आवश्यकतानुसार सभी मांगों का विस्तृत रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजा जाएगा और इस पर आगे कार्य भी होगा। इस मौके पर उप प्रमुख के पुत्र शेरशाह भारती भी मौजूद थे।

Leave a comment

उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से की मुलाकात,सौंपा मांगपत्र