किशनगंज:रबी मक्का आधारित अंतर फसली खेती” एक दिवसीय किसान क्षेत्र दिवस सह एक्सपोज़र विजिट का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /राज कुमार

शुक्रवार को डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज में कॉलेज महाविद्याल में शोध परियोजना ऑस्ट्रेलिया द्वारा वित्तपोषित “रबी मक्का आधारित अंतर फसली खेती” एक दिवसीय किसान क्षेत्र दिवस सह एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया। महाविद्याल मे चल रही परियोजना के अंतर्गत टिकाऊ और लचीली कृषि के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है। किसानों को मक्के में एडिटिव इंटरक्रॉपिंग के व्यावहारिक प्रदर्शन से अवगत कराया गया, वित्त पोषित परियोजना के तहत , बागवानी अनुसंधान केंद्र (HRC) में विदेशी सब्जी उत्पादन इकाई, पॉली हाउस के तहत कम मात्रा में उच्च मूल्य वाली फसल उत्पादन और रेशम उत्पादन की वैज्ञानिक खेती है।

टिश्यू कल्चर के माध्यम से अनानास के पौधों के उत्पादन के साथ-साथ एडवांस सेंटर ऑन सेरीकल्चर (एसीएस) में बेहतर रेशमकीट उत्पादन के लिए पौधों का भ्रमण कराया गया । एक्सपोज़र विजिट डॉ. कलाम क़ृषि महाविद्याल और प्रदान (एनजीओ), किशनगंज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. के. सत्यनारायण, प्राचार्य द्वारा की किया गया ।

किसानों ने इस भ्रमण से अपने विचारों का आदान प्रदान किया तथा प्रसन्नता व्यक्त किया और भविष्य में और लाभ हेतु महाविद्यालय से लगातार सम्पर्क मे रहने के लिए आशा व्यक्त कीl कार्यक्रम मे परियोजना समन्वक डॉ. एस.के. दत्ता, सहित वैज्ञानिक गण डॉ. डॉ आयशा फातिमा, डॉ. बी.एन. साहा, डॉ मोo शमीम, डॉ. नीतू नंद, डॉ. घनश्याम, डॉ. शफ़ी अफ़रोज़ और डॉ. कलमेश एम. और श्री अमित कुमार, प्रदान से एक प्रतिनिधि मौजूद रहे । किसानों ने इस भ्रमण से अपने विचारों का आदान प्रदान किया तथा प्रसन्नता व्यक्त किया और भविष्य में और लाभ हेतु महाविद्यालय से लगातार सम्पर्क मे रहने के लिए आशा व्यक्त कीl

किशनगंज:रबी मक्का आधारित अंतर फसली खेती” एक दिवसीय किसान क्षेत्र दिवस सह एक्सपोज़र विजिट का हुआ आयोजन