अररिया /अरुण कुमार
राष्ट्रीय जनता दल अररिया के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा फारबिसगंज के जुम्मन चौक पर देशरत्न पूर्व मुख्यमंत्री और जन-जन के नेता कर्पूरी ठाकुर जी का 101वी जयंती उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए समारोह आयोजित कर मनाया गया।इस खास मौके पर राजद के पदाधिकारीयों ने कर्पूरी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका जीवन सत्य और सादगी का एक प्रतिमूर्ति है ।
उन्होंने अपनी जीवन काल में हमेशा गरीब शोषित वंचित के हक और उनके अधिकार के लिए आवाज बनते रहे और लड़ते रहे अपने जीवन के अंत तक भी विरासत के रूप में अपने परिवार को देने के लिए एक मकान भी नहीं था कर्पूरी जी देश के सच्चे लाल थे वह सच्चे समाजवाद के प्रणेता रहे हम सबों को उनकी जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
समारोह के बाद सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मधुबनी के फूल पारस में राजद द्वारा आयोजित जयंती समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जत्था फुलपरास के लिए निकले समारोह में मुख्य रूप से राजद के वरिष्ठ नेता क्रांति कुवर, पूर्व जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेस उपाध्यक्ष अविनाश आनन्द, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वाहिद अंसारी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमित पूर्वे, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, जिला प्रवक्ता रामनारायण विश्वाश, देवेश ठाकुर ,अखिलेश मंडल, ईबरार आलम, इरशाद अंसारी, कपूर सिंह आदि शामिल रहे।