किशनगंज/प्रतिनिधि
शुक्रवार को वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका माँझी की नवगठित छात्रावास समिति की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक छात्रावास समिति के अध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष उत्तम मित्तल मौजूद थे।बैठक में उपस्थित छात्रावास समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत अंगवस्त्र ओढ़ाकर कर किया गया एवम बैठक में आगामी कार्यक्रम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन एवम रानी गाइदिनल्यू जंयती को नारी शक्ति दिवस के रुप में मनाने की कार्ययोजना के साथ ही छात्रावास के सुदृढ़ प्रबंधन के निमित्त नए पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए चर्चा की गई ।
बैठक में सचिव अधिवक्ता गौतम पोद्दार उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, सचिव मुकेश साह, सह सचिव मनीषा माहेश्वरी, उपाध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल, छात्रावास प्रमुख नागेंद्र उरांव, नारायण हेम्ब्रम, मंगल सोरेन, छोटू टुडू एवम सुनी राम हेंब्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे।