मेला के विकास हेतु 25 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा
किशनगंज / राजेश दुबे
राजकीय खगड़ा मेला का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उद्घाटन को लेकर मेला के आयोजकों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।मेला पहुंचने पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,जिला पदाधिकारी विशाल राज,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान का स्वागत आयोजकों के द्वारा किया गया।अतिथियों ने मेला का भ्रमण भी किया और आयोजक को कई दिशा निर्देश दिए गए ।

उद्घाटन के उपरांत मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खगड़ा मेला के विकास हेतु जो भी प्रयास करना होगा उनके द्वारा किया जाएगा ।डॉ जायसवाल ने कहा कि जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है।खगड़ा नवाब ने इस एतिहासिक मेला की शुरुआत की थी और मेला का यह विरासत 143 साल बाद भी आज कायम है. मेला व मेला परिसर के विकास के लिए जो भी मदद होगी वो सरकार द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए जो भी जरूरी हो वो करें।उन्होंने कहा कि मेला का विरासत बचा रहे उसके लिए जो भी प्रशासनिक मदद जरूरी है वो की जाएगी। डॉ जायसवाल ने कहा की तत्काल जिला पदाधिकारी को अधियाचना भेजने का निर्देश दिया गया है और वो प्रयास करेंगे कि 25 लाख रुपए भेज दे ।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि खगड़ा मेला का जो धरोहर है उसे बचाए ।वही उन्होंने जिलेवासियों से मेला का अधिक से अधिक फायदा उठाने की अपील की।

जबकि नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मेला की बदहाली पर उनलोगों के द्वारा ध्यान आकृष्ट करवाया गया जिसका नतीजा है कि डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा मेला के विकास हेतु राशि आवंटन की घोषणा की गई।उन्होंने कहा कि मेला का काफी पुराना एतिहासिक इतिहास रहा है. यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत है और इसे बचाए रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है ।
मेला के आयोजक बबलू साहा,सुबीर सरकार ने जिले वासियों से मेला का आनंद उठाने की अपील करते हुए कहा कि मेला में मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध है साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार,लोजपा प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन ,सुशांत गोप ,मनीष जालान,अनवर आलम ,शमशुल हक सहित अन्य लोग मौजूद थे ।