विधायक हाजी इजहार असफी ने छह करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाली दो पुलों का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के ईदगाह टोला डहुआ बाड़ी और हल्दीखोड़ा पंचायत के खरसान टोली हल्दीखोड़ा में विधायक हाजी इजहार असफी ने छह करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाली दो पुलों का शिलान्यास किया।पुल निर्माण का शिलान्यास किए जाने से क्षेत्र में लोगों में खुशी का माहौल है।

विधायक हाजी इजहार असफी ने हल्दीखोड़ा पंचायत के खरसान टोली हल्दीखोड़ा में राज्य योजना नाबार्ड के तहत पांच करोड़ 39 लाख की लागत से हल्दीखोड़ा पंचायत अंतर्गत डीबी 50 हल्दीखोड़ा से जागीर बस्ती जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण और बिशनपुर पंचायत के महादेव दिघी से डहुआबाडी जाने वाली सड़क पर राज्य योजना नाबार्ड के तहत एक करोड़ 43 लाख की लागत से‌ बनने वाली पुल का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो यही मात्र एक उद्देश्य है इसे लेकर मैं संघर्षरत हूं। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शाहजाद कौसर, शाहनवाज हैदर,मु आसिफ, शाहनवाज आलम,मु यामी,सबीह पप्पू,नुरुल हुदा,तारीक अनवर,शरीफ जहीन,रहबर कौनेन,अंजार आलम,समीरआलम,महेश राम,राशिद आलम,जसीम आलम जमील आलम,उबेद आलम,नादिर मजहर,नासिर आलम,मारुफ आलम,सनी अहमद,मिस्टर आलम,अबु अख्तर,सरवर आलम,बाबूल आलम,अबू कैसर,ताहिर आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक हाजी इजहार असफी ने छह करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाली दो पुलों का किया शिलान्यास