किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के वार्ड संख्या 4 स्थित पानीबाग मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे इंटर के छात्र मज़हरुल इस्लाम की मौत मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।प्राथमिकी मृतक युवक के पिता अजीमुद्दीन के बयान पर दर्ज करवायी गई है।मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कौर जाने के बाद पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
हालांकि पुलिसकर्मियों भी प्रथमदृष्टया घटना आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है। पुलिस आत्महत्या की बिंदु पर जांच कर रही है। हालांकि घटना के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।इधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।इधर मृतक युवक के परिजनों पर अचानक से इतने बड़े दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
इसे लेकर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।परिजन इस हादसे को भुला नहीं पा रहे है।जवान बेटे की मौत से पिता व मां के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है।मृतक युवक के घर के आसपास का माहौल भी गमगीन था।यहां बता दें की बुधवार को शहर के पानीबाग मोहल्ले में किराए के मकान में इंटर के छात्र 22 वर्षीय मज़हरुल इस्लाम का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला था।
मृतक छात्र पोठिया प्रखंड के गेवड़ालोटी का रहने वाला था।मृतक छात्र इंटर का एग्जाम देने के लिए चार दिन पहले पोठिया से किशनगंज आया था।यहां पर पानीबाग में किराए के मकान में रह कर इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।