स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही है चिटिंग :मनोज झा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संगठन की मजबूती पर किया गया विचार विमर्श

किशनगंज/प्रतिनिधि

राज्यसभा सांसद मनोज झा गुरुवार को किशनगंज पहुंचे जहा उनके द्वारा संगठन की मजबूती को लेकर नेताओ संग विचार विमर्श किया गया।स्थानीय परिसदन में उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिले में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।इसे लेकर सीमांचल के जिलों सहित किशनगंज जिले में भी पार्टी के लोगों के साथ बैठक की जा रही है।

श्री झा ने  कहा कि जिले में संगठनों की मजबूती को लेकर बैठक की गई है।हम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  के संदेश को लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर चिटिंग हो रही है।हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली,गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिले, माई बहन योजना आदि की घोषणा हमारे नेता तेजस्वी यादव कर चुके है।

उन्होंने आगे कहा कि जिले के बच्चे को दूसरे जिले में परीक्षा देने जाना पड़ता है।इस व्यवस्था को कैसे सुलभ किया जाए।इस पर चर्चा की जा रही है।एक सवाल के जवाब में कहा कि बेतिया के डीईओ के आवास में विजिलेंस की जो छापेमारी चल रही है वो भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर है।बिहार में ऐसे कई भ्रष्टाचार के मामले मिलेंगे।प्रेसवार्ता में बहादुरगंज विधायक अंजार नइमी, ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम, जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा,वरीय राजद नेता एमके रिजवी,देवेन यादव,शाहिद रब्बानी,दानिश इकबाल,खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही है चिटिंग :मनोज झा

error: Content is protected !!