विजय कुमार /टेढ़ागाछ /किशनगंज
टेढ़ागाछ बढ़ती ठंड व सर्दी,तेज हवा के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में बदलते मौसम से बढ़ रही बीमारियों को देखते हुए एसएसबी 12 वीं वाहिनी किशनगंज के कमांडेंट के निर्देश पर गुरुवार को एफ कंपनी टेढ़ागाछ के सौजन्य से सीमावर्ती क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में एक दिवसीय निःशुल्क जांच चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया।
इस मेडिकल शिविर में 221 लोगों को लाभ पहुंचाया गया। जिसमें 97 महिलाएं 55 पुरुष एवं 69 बच्चों ने पहुंचकर अपना स्वास्थ्य चेकअप कर कर सभी को दवाइयां दी गई। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित मेडिकल कमांडेंट अनिल कुमार काबरा उपस्थित थे। लोगों से बात करते हुए मेडिकल कमांडेंट श्री काबरा ने बताया कि आम लोगों के जरूरत के मुताबिक एसएसबी इस प्रकार के शिविर का आयोजन पूर्व से करते आ रहा हैं और आगे भी करते रहेंगें।
प्रभारी निरीक्षक विकास चंद्र घोष ने बताया कि मेडिकल शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर लोगों के बीच दवाइयां वितरण किया गया,ताकि लोगों को कुछ मदद मिल सके। मेडिकल शिविर में करीब सैकड़ो लोगो का स्वास्थ्य जांच कर दवाई एवं उचित सलाह दिया गया। मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक फार्मासिस्ट संदीप राणा मदन कुमार बोरा, राकेश कुमार लवकेश कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।