नेपाल से आए हाथियों ने सीमावर्ती गांवों में मचाया तांडव:दिघलबैंक में कई घर तोड़े और फसल किया बर्बाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुरलीधर झा/दिघलबैंक/किशनगंज :

नेपाल से आए हाथियों के झुंड ने दिघलबैंक प्रखंड के कई सीमावर्ती गांवों में तांडव मचाया है। हाथियों ने कई लोगों के कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ दिया है इसके साथ ही फसलों को भी नष्ट कर दिया है।हाथियों के प्रवेश के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोग किसी तरह हाथियों को भगाने में जुटे हुए है।


घटना बुधवार की रात की है जब प्रखंड क्षेत्र के करुवामनी पंचायत अंतर्गत सुरीभीठा गाँव के वार्ड संख्या में 2 में जंगली हाथियों का कहर रहा।


स्थानीय निवासी ओम नारायण सिंह औऱ पूरन लाल सिंह ने बताया की रात 11 बजे लगभग 4 हाथी उनके गाँव में आये औऱ मक्के की फसल को रोंदते हुए हमारे 2 घर को तोड़ गिराया एवं घर में रखे धान को खाया औऱ पूरा तहस नहस कर दिया। पीड़ित ने बताया इस घटना की जानकारी वन विभाग को भी दिया गया पर कोई राहत नही है।

गौरतलब हो कि हर साल नेपाल से आने वाले हाथी इलाके में जमकर तांडव मचाते है ।वन विभाग के द्वारा हाथियों का प्रवेश रोकने के लिए खेतों में उपकरण भी लगाया है लेकिन हाथियों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है।हाथियों के प्रवेश के बाद ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है ।

नेपाल से आए हाथियों ने सीमावर्ती गांवों में मचाया तांडव:दिघलबैंक में कई घर तोड़े और फसल किया बर्बाद