इरफान/पोठिया /किशनगंज
बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना अर्राबाड़ी ईदगाह के निकट की है।बताया जाता है कि बाइक के अनियंत्रित होने से युवक सड़क किनारे गिर गया। जहां सूचना पर तत्काल अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार मौके पर पहुंचे और घायल युवक को पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया ।
युवक की पहचान मो जाकिर उम्र 28 साल निवासी खानकाह गुलबस्ती किशनगंज के रूप में हुई है । सड़क हादसा बुधवार रात तकरीबन 9 बजे हुआ।
युवक किशनगंज से बाइक से अपने ससुराल छतरगाछ जा रहा था। इसी क्रम में अर्राबाड़ी ईदगाह के निकट कुहासे की बजह से अनियंत्रित हो गया। और सड़क किनारे अचेत होकर गिर गया। थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
Post Views: 34