समरसता भोज सहित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस
किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धर्मगंज स्थित कार्यालय में संविधान गौरव दिवस मनाया गया। आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल मौजूद रहे ।संगोष्ठी सह संविधान गौरव दिवस का विधिवत शुभारंभ अतिथियों के द्वारा महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वंदे मातरम गीत के बाद हुआ।

इस मौके पर वक्ताओं के द्वारा संविधान पर विस्तृत चर्चा की गई और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान से सभी को अवगत करवाया गया।वही जिले के 17 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वही नगर क्षेत्र में ठाकुर बाड़ी एवं कजलामनी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर कृष्ण कुमारऋषि पूर्व मंत्री और निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुशांत गोप मौजूद रहे जहां दलित समाज के साथ समरसता भोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में लखन लाल पंडित, मनीष सिन्हा, पंकज साहा ,जयकिशन प्रसाद, अरविंद मंडल,बिजली सिंह,
मुकेश हेंब्रम ,संजय उपाध्याय सक्रिय दिखे ।