संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज के रेलवे कॉलोनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शोभा देवी नाम की एक महिला ने अपनी बेटी की शादी का हवाला देकर दर्जनों महिलाओं से करीब 15-20 लाख रुपये लेकर पति संग फरार हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक ठग महिला ने अपने पति के साथ मिलकर दर्जनों महिलाओं से वित्तीय कंपनियों से कर्ज उठवाया उसके बाद उनसे लेकर पति पत्नी फरार हो गए ।
वार्ड नंबर 25 स्थित इंटर हाई स्कूल के पास रहने वाली शोभा देवी ने कई वित्तीय कंपनियों जैसे एस वंदना लोन, संगम लोन, सेटिंग लोन और समस्था बंधन लोन से किश्तें उठवाई। पीड़ित महिलाओं में विमला देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी ने एक-एक लाख रुपये, तिलिया देवी ने 1.75 लाख रुपये, कालो देवी, राधा देवी, मीना देवी और सुमित्रा देवी ने एक-एक लाख रुपये, डोली देवी ने 50 हजार रुपये और पार्वती देवी ने 1.5 लाख रुपये की किश्त उठाकर शोभा देवी को दिया है।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि शोभा देवी ने सभी महिलाओं को वादा किया था कि वह समय पर किश्तों का भुगतान कर देगी। कई पीड़ित महिलाओं को यह भी नहीं पता था कि शोभा देवी दूसरी महिलाओं से भी इसी तरह पैसे ले रही है। जब किश्तों के भुगतान का समय आया, तो शोभा देवी और उनका पति दोनों फरार हो गए। गौरतलब हो कि शहर में इस तरह से कई ठग महिलाओं ने लोगो को चुना लगाया है।
हालांकि पुलिस तक मामला नहीं पहुंचने की वजह से ठग बच जाते है ।वार्ड संख्या 25 की पीड़ित महिलाओं ने शोभा देवी के घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि वे इस मामले में किशनगंज टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराएंगी।