किशनगंज: कोचाधामन उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को मांग पत्र सौंपा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रगति यात्रा के क्रम में प्रखंड के रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय मौजा बाड़ी डेरामारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।

इस संदर्भ में उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने बताई की
हल्दीखोड़ा बिशनपुर को प्रखंड बनाने, कोचाधामन में डिग्री कॉलेज की स्थापना, वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि करने, बिशनपुर में उपलब्ध बिहार सरकार की खाली जमीन पर राजगीर की तरह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,स्टेडियम या खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण कार्य कराने,असूरा और निसंद्रा घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर सद्दाम भारती इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज: कोचाधामन उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को मांग पत्र सौंपा