सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी हुई पूरी , सीएम नीतीश कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/ किशनगंज

मुख्यमंत्री नितीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में मंगलवार को किशनगंज पहुंचेंगे ।इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम की यात्रा को लेकर जिले में तैयारी पूरी हो चुकी है ।मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश सबसे पहले ठाकुरगंज प्रखंड के कटहलडाँगी पहुंचेंगे जहां वो अल्पसंख्यक टोला का भ्रमण करने के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगे और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, जीविका भवन और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। ठाकुरगंज बाईपास रोड की समस्या का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे हालामाला में खेल मैदान, सरोवर, डब्ल्यूपीयू, एचडब्ल्यूसी और गोवर्धन प्लॉट का अवलोकन करेंगे।

दोपहर में महेशबथना में जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास करेंगे। डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास भी उनके कार्यक्रम में शामिल है।सीएम नीतीश कुमार यहां पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे जिसका निर्माण 4 करोड़ 41 लाख की लगात से किया जाने वाला है।

इसके बाद वो देव घाट खगड़ा में रमजान नदी की समस्या का अवलोकन करेंगे, दोपहर 2 बजे वो जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। कार्यक्रम का समापन शाम 3 बजे होगा, जिसके बाद वे पटना के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की समीक्षा और जनता की समस्याओं को सुनना है।उनकी यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।सीएम नीतीश कुमार की यात्रा से जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार जब भी किशनगंज की यात्रा कर आते है हर बार उनके द्वारा जिले वासियों को बड़ा सौगात दिया गया है और इस बार भी जिले को वो बड़ी सौगात देंगे।

सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी हुई पूरी , सीएम नीतीश कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन