किशनगंज:जमीन विवाद में महिला की पिटाई,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज जिले में आए दिन जमीनी विवाद में मारपीट का मामला सामने आ रहा है ।ताजा मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र के रूईया कुमार टोली गांव का है।जहा भूमि विवाद को लेकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। लाठी डंडे से हमला किये जाने से जन्नती बेगम गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपड़ोस के लोगों को जुटता देखकर बदमाश फरार हो गये।

लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जन्नती बेगम ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ घर में थी। इसी दौरान काशीबाड़ी निवासी सकील और इरफान अपने साथियों के साथ पहुंचे और बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगे।

जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। उसने बताया कि सकील के साथ उसके परिवार का पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था।पीड़िता के द्वारा थाना में आवेदन देने की बात कही गई है।पीड़िता ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिले यही वो चाहती है ।

किशनगंज:जमीन विवाद में महिला की पिटाई,अस्पताल में भर्ती