AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष की मांग…महानंदा सहित अन्य नदियों पर पुल का करवाया जाए निर्माण ठाकुरगंज ,बहादुरगंज को अनुमंडल का दिया जाए दर्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कांग्रेस की जहां जहां सरकार है पहले राहुल गांधी वहां जाति आधारित जनगणना करवा ले : अख्तरुल ईमान

संवाददाता/किशनगंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में किशनगंज पहुंचने वाले है ।उनके आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रहा है। सीएम के आगमन पर जिले वासियों को बड़ा सौगात मिलने की उम्मीद है ।वही एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किशनगंज में अभिनंदन किया है।प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से हम सब काफी खुश हैं लेकिन हमारा इलाका काफी पिछड़ा हुआ है ।

उन्होंने कहा कि कनकई ,महानंदा नदियों पर पुल नहीं रहने की वजह से जिलेवासियों को काफी परेशानी होती है ।उन्होंने कहा कि हर साल आने वाले सैलाब की वजह से अरबों रुपए का नुकसान होता है ।इसीलिए हमारी मांग है कि महानंदा सहित अन्य नदियों पर हर पांच से दस किलोमीटर की दूरी पर पुल निर्माण करवाया जाए।

श्री ईमान ने कहा कि निशंद्रा,मटियारी , दल्ले गांव के साथ साथ जहां जहां आवश्यक है वहां पुल का निर्माण किया जाना चाहिए ।श्री ईमान ने कहा कि ठाकुरगंज और बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग बहुत दिनों से हो रही है जो कि लटका हुआ है ,हमारी मांग है कि अनुमंडल का दर्जा प्रदान किया जाए। श्री ईमान ने पहाड़कट्टा,पौआखाली ,हजरतगंज,कन्हैया बाड़ी को प्रखंड बनाने की मांग की।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है इसीलिए सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की व्यवस्था की जानी चाहिए ।श्री ईमान के द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज,चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कारखाना , बीएड कॉलेज के स्थापना की मांग की है ।श्री ईमान ने मुख्यमंत्री से वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को रुकवाने एवं पूर्णिया में हाइकोर्ट के एक बेंच को स्थापित करने की मांग की है ।श्री ईमान ने कहा कि किशनगंज में बाढ़ से अधिक कटाव की समस्या है जिसे देखते हुए महानंदा बेसिन परियोजना की शुरुआत की गई थी लेकिन उसके एलाइनमेंट में सुधार की आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा कि बांध के अंदर बस्ती नहीं होनी चाहिए बल्कि नदी के किनारे बांध का निर्माण किया जाना चाहिए ।श्री ईमान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा फिर से जाति आधारित जनगणना करवाए जाने को लेकर दिए गए बयान कर कहा कि वो बड़े नेता है और पूरे देश की बात करते है। अख्तरुल ईमान ने कहा कि जो आंकड़े आए है उसमें दलित और अल्पसंख्यकों की जिस तरह अनदेखी की गई है वो सत्य दिखते है ।उन्होंने कहा कि जो काम हुआ है उसपर विचार होना चाहिए ।वही उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश से पहले जहा जहां कांग्रेस की सरकार है वहां जाति आधारित जनगणना करवा कर अगर लागू करवा देते है तो उनके कथन को बड़ा बल मिलेगा ।इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष की मांग…महानंदा सहित अन्य नदियों पर पुल का करवाया जाए निर्माण ठाकुरगंज ,बहादुरगंज को अनुमंडल का दिया जाए दर्जा