अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गौरतलब हो कि अभिनेता पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस की कई टीमें हमलावर की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद मुंबई के थाणे से शरीफूल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया है।डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडम ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि शरीफुल बांग्लादेशी नागरिक हैं और 6 महीने पहले वो बिना किसी वैध दस्तावेज के वो मुंबई आया था।शरीफूल मुंबई में विजय दास बन कर रह रहा था ।
उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि वो चोरी की नियत से घर में घुसा था। पुलिस फिलहाल उससे आगे की पूछताछ कर रही है।पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
Post Views: 31