किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के सुभाष पल्ली स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर शुक्रवार की दोपहर एक ठग ने शिक्षक को अपना निशाना बनाकर एटीएम में मदद के नाम पर कार्ड बदलकर बुजुर्ग शिक्षक के एटीएम कार्ड से 80 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है ।
मामले को लेकर बुजुर्ग शिक्षक ने सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग शिक्षक मोहम्मद जुनेद आलम कोचाधामन बुढिमारी के रहने वाले हैं और कोचाधामन बुआलदाह मिडिल स्कूल के सहायक शिक्षक है और किशनगंज पश्चिम पाली एसबीआई शाखा में शिक्षक का बैंक खाता है। दरअसल शिक्षक को बैंक खाते का नया एटीएम मिला था और शुक्रवार को एटीएम कार्ड का पीन कोर्ड जेनरेट करने के लिए अपने पुत्र नियाज अहमद के साथ बाइक से किशनगंज आए थे।
वही पश्चिम पाली एसबीआई ब्रांच में पहुंचकर एटीएम से पिन जेनरेट करने के बाद एसबीआई के एटीएम पर रुपए नहीं होने के कारण अपने बेटे के बाइक पर बैठकर चूड़ी पट्टी की ओर चला गया लेकिन इसी दौरान बेटे के बाइक पंचर हो गया और शिक्षक ने अपने बेटे को बाइक के पंचर ठीक करने के लिए छोड़ दिया और पैदल ही चलते हुए सुभाष पल्ली होते हुए आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंच गया और नए एटीएम कार्ड से एक हजार रुपए निकालने का कोशिश करने लगा ।
इसी दौरान एटीएम के अंदर टोपी पहने एक युवक पीछे से पहुंचा और बार-बार शिक्षक के कोशिश करने पर रुपए नहीं निकलने से ठग युवक ने मदद की बात कह कर अपने बातों में उलझा कर बुजुर्ग के एटीएम को बदलकर निकल गया। वहीं बुजुर्ग को कुछ ही समय में अपने नए एटीएम बदलने का आभास हुआ तो वह आईडीबीआई बैंक के मैनेजर के पास पहुंच गया और मैनेजर के कहने पर तुरंत पश्चिम पाली एसबीआई शाखा पहुंचकर एटीएम कार्ड को बंद करवाया लेकिन तब तक ठग युवक ने बुजुर्ग के एटीएम कार्ड से 40-40 हजार रुपए कर दो बार में 80 हजार रुपए निकाल लिए।
वही रुपया डेबिट का दो मैसेज मोबाइल में आते ही बुजुर्ग शिक्षक परेशान होकर चिंतित हो गए और फिर से बैंक पहुंचकर शिकायत करने लगे लेकिन बैंक से उन्हें सदर थाना भेज दिया गया ।
वहीं बुजुर्ग सदर थाना पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई वहीं पुलिस भी आईडीबीआई एटीएम पहुंचकर घटना की जानकारी ली और एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए युवक की पहचान में जुट गए हालांकि सीसीटीवी फुटेज में युवक का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि युवक एटीएम काउंटर में टोपी पहनकर घुसा था वह बैंक के बाहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करने पर पता चला युवक बिना नंबर प्लेट के बाइक से एटीएम के बाहर गाड़ी लगाकर तेजी में एटीएम के अंदर में घुसा और कुछ ही पल में एटीएम से बाहर निकाल कर अपने बाइक को तेज रफ्तार से पश्चिम पाली चौक की और निकल गया हालांकि पुलिस युवक की पहचान को लेकर आईडीबीआई बैंक से लेकर पश्चिम पाली चौक और आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।