जर्जर तारो को बदलने की मांग
संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।बता दे कि भीड़ भाड़ वाले चूड़ी पट्टी बाजार में बिजली के तारों पर जंगल उग आए है जिसकी वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बिजली के केबल पर जंगल उग आए हैं जिसकी वजह से केबल ही नजर नहीं आ रही हैं।स्थानीय लोगो का कहना है कि यह अति व्यस्ततम इलाका है और बिजली के लटकते तार से हम लोगो के सिर पर मौत का खतरा मंडरा रहा है।
चूड़ी पट्टी निवासी एक बुजुर्ग मो फिरोज ने कहा कि झाड़ जंगल की सफाई नहीं होने से बिजली के खंभे में करंट आ जाता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत की गई लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसा लग रहा है कि बिजली विभाग दुर्घटना का इंतजार कर रही है।वही निजाम उद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगो ने अविलंब बिजली विभाग से लटकते एवं जर्जर तारो को बदलने की मांग की है ।