राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

20506 राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। नॉर्थ त्रिपुरा के धरमानगर निवासी 74 वर्षीय हरिपद सिन्हा पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। परिजनों ने दिल्ली में उनका इलाज कराया था। जहां से वे परिजनों के साथ घर वापस लौट रहे थे। राजधानी एक्सप्रेस के ए4 बॉगी के 41 नंबर बर्थ उनके नाम से आरक्षित था।

लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना सहयात्रियों हेल्पलाइन नंबर 149 नंबर पर दी। राजधानी एक्सप्रेस के किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकते ही शव को ट्रेन से नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।वही सूचना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी स्टेशन पहुंचे और परिजनों की सहायता कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
रेल थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को लेकर रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं के सहयोग से परिजनों ने भूतनाथ गौशाला स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के अमित मंडल,दीपक चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर की मौत