सोनभद्र संवाददाता/किशनगंज
ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र लोग छोटी छोटी बातों में आपा खो देते है। ताजा मामला शहर के धरमगंज मझिया रोड में कचड़ा फेंकने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने ईंट से इंदु देवी के सिर पर वार कर दिया।
जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल इंदु को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घायल के परिजन ने पड़ोस में ही रहने वाली रूबी देवी पर विवाद के दौरान हमला करने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत करने की बात कही गई है।
Post Views: 29