भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने लाखों रुपए का चाइनीज लहसुन और नाशपति किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नेपाल से भारत तस्करी कर लाए जा रहे लाखो रुपए के चाइनीज लहसुन को एस एस बी 41वी बटालियन के जवानों ने जब्त किया है ।मिली जानकारी के मुताबिक रानी डांगा के कोय पानीटंकी के विशेष गस्ती दल के जवानों ने कुल 42 बैंग लहसुन जिसकी बाजार में लाखों रुपए कीमत है को जब्त किया है ।इस करवाई में तीन ई रिक्शा भी जब्त की गई है ।

SSB द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है बॉर्डर पिलर संख्या 89/4 के पास से लहसुन को जब्त किया गए है ।वही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है ।जिनकी पहचान मिलन सरकार,अमल सिंहा, पिंटू दत्ता के रूप में हुई है। Ssb के द्वारा मामला दर्ज कर जब्त सामान को कस्टम कार्यालय पानीटंकी को सौंप दिया गया है ।

वही एक अन्य कारवाई में जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए 370 कार्टून नाशपति जब्त करने में सफलता हासिल किया है । नाशपति को नेपाल से भारत लाया जा रहा था। SSB मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने लाखों रुपए का चाइनीज लहसुन और नाशपति किया जब्त