किशनगंज /प्रतिनिधि
आगामी 21 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किशनगंज जिले में प्रगति यात्रा के क्रम में आगमन को लेकर पूर्व मंत्री नौशाद आलम एवं पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा। जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जिले को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। गौरतलब हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री को जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री नौशाद आलम द्वारा जिले की मुख्य समस्याओं से अवगत करा चुके हैं,जिसकी प्रति जिला पदाधिकारी को आज सौंपा गया।
श्री आलम ने बताया कि प्रमुख मांगों में ठाकुरगंज नगर को जाम से मुक्ति हेतु कटहलडांगी से राष्ट्रीय उच्य पथ 327 ई तक बायपास निर्माण। कोचाधामन- बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत असुरा -निशन्दरा घाट पर कनकई नदी में पुल निर्माण। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के शीतलनगर झील जो कि नेशनल हाईवे 327 ई पर अवस्थित है को मिथिला हाट के तर्ज पर पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करना। किशनगंज – ठाकुरगंज पथ निर्माण विभाग की सड़क पर तैयबपुर -खरना के बीच महानन्दा नदी में पुल निर्माण, डे मार्केट से कद्दुभिट्टा भाया पौआखाली -जियापोखर पथ निर्माण विभाग की सड़क का चौड़ीकरण। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत महानन्दा पुल के पश्चिमी उत्तरी तटबंध से पाटकोई पंचायत के कद्दू बारी पथ निर्माण विभाग की सड़क तक महानन्दा नदी के किनारे तटबंध निर्माण एवं मजकुरी पंचायत अन्तर्गत असुरा पश्चिम पथ निर्माण सड़क से नया टोला लायतोर पीएमजीएसवाई सड़क तक कनकई नदी के किनारे तटबंध निर्माण।
सुखानी से दल्ले गांव के बीच मैची नदी पर बने पुल के स्पेन में बढ़ौतरी कर निर्माण कार्य को पूर्ण करना।गलगलिया चेकपोस्ट से मेची नदी नेपाल सीमा तक सड़क का चौड़ीकरण। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी घाट में कनकई नदी पर पुल निर्माण। ठाकुरगंज बस स्टेंड के नजदीक ROB का निर्माण। बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज को अनुमंडल की घोषणा सहित सुरजापुरी मुस्लिम को अत्यंत पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग शामिल हैं। श्री आलम ने कहा कि उम्मीद है उपर्युक्त मांगों में से अधिकांश मांगों को पूरा करने की मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे।इस मौके पर पोठिया प्रखंड प्रमुख शाद आलम भी मौजूद थे।