टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत मोहम्मदी चौक में मंगलवार को झाला धवेली मीडियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नाकिद फायर चैलेंजर झाला क्रिकेट टीम एवं ग्लोबल लेजेंड्स क्रिकेट की टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस नाकीद फायर चैलेंजर झाला की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाकीद फायर चैलंजर की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।
फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लोबल लेजेंडस की टीम ने 5 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना पाई और ये मुकाबला नाकीद फायर चैलेंजर झाला की टीम 33 रनों से जीतकर टीपीएल कप पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल सम्सी, मुखिया इस्लामुद्दीन, मुस्ताक आलम, मुश्ताक समसी, अरुण यादव, अबू बसर, इम्तियाज जावेद अहमद, साबिर आलम, फेज आलम ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी वितरण किया।
इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच साद अंजूम को दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाएं और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। उमर साहनी ने 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने उमर सहनी ने सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 94 रन बनाएं। जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। फाइनल मुकाबले में मुन्ना किंग व नियमत राजा ने अंपायर की भूमिका निभाई, कमेंट्री का भार नाकीर आलम ने संभाला।
इस टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता सालिक समसी, सलमान शमसी, मुसद्दीक नवाज ,साकिब अहमद ,सादिक अनवर, जैकी हुसैन, फैसल इसार, गणी शबाब, अंजूम, नियमत रजा सायक अनवर इत्यादि आयोजन कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।इस मौके पर अतिथि मुखिया उमेश कुमार यादव,मुखिया इसलाम उदीन, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी,सामाज सेवी मुस्ताक आलम,मुसताक शमसी, अरुण यादव, हाजी सोयब, इम्तियाज जावेद,सहफेज आलम,अबु बसर,ऐहतासाम किन्नु अहमद व अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।