अररिया में आर्मी का पूर्व जवान 320 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी जवानों ने एक पूर्व आर्मी जवान को 320 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।गिरफ्तार जवान की पहचान भाग चंद चौधरी ,पिता सुवालाल जाट पता गाव-रामलिया तहसील-भिनाय तंतोली जिला-अजमेर राज्य-राजस्थान के रूप में हुई है ।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक आर्मी का ड्रेस पहने हुए थे जहां सीमा पर तैनात जवानों को उसकी गतिविधि पर शक हुआ जिसके बाद जब उससे पूछताछ की गई और आधार कार्ड की जांच की गई तो आधार कार्ड फर्जी निकला।

यही नहीं उसके द्वारा जाली पहचान पत्र दिखाया गया।
मामले को लेकर अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि युवक के द्वारा फर्जी आईकार्ड दिखाया गया ।बाद में जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसे सेना से निष्कासित कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है

अररिया में आर्मी का पूर्व जवान 320 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार,भेजा गया जेल