Search
Close this search box.

लुट कांड में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार,नकदी समेत अन्य सामान बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

जिला के पलासी थानाक्षेत्र में हुई लूट कांड में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूट का 22 हजार रुपये, टैब, मोबाइल और घटना में इश्तेमाल किये गए मोटरसाईकिल को पुलिस ने बरामद किया है। इस बात की जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को पलासी थाना थानाक्षेत्र अंतर्गत पड़रिया खान टोला से कलियागंज जाने वाले रास्ते में रेलवे ब्रिज से पहले सोनु कुमार मंडल पिता बिरेन्द्र मंडल, साकिन घघरी, थाना बौसी जिला अररिया, से जो भारत फाइनांशियल इनक्लुजन लिमिटेड, अररिया शाखा में संगम मैनेजर के पद पर क्षेत्र से पैसा कलेक्शन कर जमा करने जा रहे थे।

जहां उनसे दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर करीब 59 हजार रूपया, टैब, मोबाईल फोन एवं बायोमैट्रिक चार्जर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस कांड के सफल उदभेदन कर लिया गया था। लूटी गई राशि की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए अनुमडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष पलासी, थानाध्यक्ष सिकटी, एवं डी०आई०यू० की एक विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये सीसीटीवी फुटेज एव टावर डंप डाटा के विश्लेषण उपरांत सूचना संकलन कर कांड का सफल उदभेदन करते हुये घटना में शामिल अपराधी दानिश, पिता नशीन खान, साकिन पड़रिया खान टोला, थाना सिकटी, को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेहीं के आधार पर घटना में लूटी गई राशि में से 22 हजार रूपया, टैब, एवं मोबाईल और घटना में शामिल मोटरसाईकिल को अभियुक्त के घर से एवं छुपाये हुये नदी के तल से बरामद किया गया है। घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दानिश का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।

Leave a comment

लुट कांड में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार,नकदी समेत अन्य सामान बरामद

× How can I help you?