Search
Close this search box.

ट्रेन के जनरल कोच से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया गया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज से गुजरने वाली एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से किशनगंज आरपीएफ की टीम व आरपीएफ की विशेष टीम ने 105 बोतल विदेशी शराब जप्त किया है।शराब की मात्रा 61.75 लीटर थी।कार्रवाई शनिवार को सुबह 10 बजे की गईं।शराब ट्रेन की जेनरल बोगी में लोड था।आरपीएफ की टीम को ट्रेन से शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना मिलने के बाद आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा के नेतृत्व में एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12523 की जेनरल बोगी में जांच की गई।

जांच के दौरान एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से विभिन्न कंपनियों का शराब बरामद किया गया।शराब ट्रेन में सीट के पास रखा हुआ था।तीन अलग अलग बैग सीट के बगल में था।जप्त शराब को ट्रेन की बोगी से नीचे उतार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया।वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।आरपीएफ के द्वारा ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ भी की गई।लेकिन किसी के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।शराब को बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी में लोड किया गया था।जिसे बिहार के किसी स्टेशन में उतारा जाना था।

उक्त ट्रेन बिहार के कटिहार ,खगड़िया , बेगूसराय ,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों से होकर गुजरती है।इन्हीं स्टेशनों में शराब उतारे जाने को आशंका टीम ने जतायी है।आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की किशनगंज से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन में शराब ले जाया जा रहा है।सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

Leave a comment

ट्रेन के जनरल कोच से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया गया बरामद

× How can I help you?