रणविजय/ किशनगंज
भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनित जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह आज पौआखाली पहुंचे, जहां उनके साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कौशल झा और पार्टी के बहादुरगंज नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा मौजूद थें. जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह नगर स्थित डुमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
गोपाल मोहन सिंह ने इस दौरान पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा को अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित किए जाने पर प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए पार्टी संगठन को धारदार बनाने तथा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ ही एनडीए की नीतियों पर पूरी सक्रियता से काम करने की बात कही है. इस दौरान भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप दास, जदयू के नगर अध्यक्ष हबेबुर्रहमान, मुकेश राउत, सतीश राय आदि उपस्थित थें.