संवाददाता/किशनगंज
श्री अयोध्याधाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा शहर के टाउन क्लब रूईधासा में आकर्षक साज सज्जा की गई है जहां बड़ी संख्या में राम भक्त पहुंच रहे हैं।मालूम हो कि श्री अयोध्या धाम के तर्ज पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ।आयोजित प्रदर्शनी में भगवान राम के जीवन से जुड़े तथ्यों पर रंगोली सजाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
वही श्री राम वाटिका,दशरथ महल,राम कुटी , लता मंगेशकर चौक,सूर्य स्तंभ आदि का निर्माण किया गया है। बताते चले कि अयोध्या में स्थित अलग अलग धार्मिक स्थलों पर आधारित मंडप ,रामधुन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।बजरंगदल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन होगा ।उन्होंने बताया कि ऐसे भक्त जो अभी तक अयोध्या धाम पहुंच कर भगवान का दर्शन नहीं कर पाए है उनके लिए यह आयोजन किया गया है ।
वही अखंड राम धुन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है जहां स्थानीय मुहल्ले की महिलाएं भी रामधुन करती दिखी ।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है जिसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं।
बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने बताया कि अयोध्या धाम,जनक पुर धाम सहित भगवान के जीवन से जुड़े तथ्यों से श्रद्धालु अवगत हो उसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है ।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी,राकेश कुमार ,राहुल कुमार ,सुभम कुमार,विक्रम,आशुतोष तिवारी ,अनुराग गुप्ता
सन्नी ,रोहित चौधरी ,नवीन भगत सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय दिखे ।