Search
Close this search box.

डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

शनिवार को जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 68.39 प्रतिशत लाभुकों का ई केवाईसी का कार्य किया जा चुका है। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि छुटे हुए लामुकों का केवाईसी कार्य अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिले में नये राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाईन के माध्यम से कुल-60480 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल-50173 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है एवं राशन कार्ड में संशोधन हेतु ऑनलाईन के माध्यम से कुल-97114 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से कुल-91269 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अवशेष बचे आवेदन-पत्रों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान वितरण चक्र माह जनवरी, 2025 में अब तक 53.70 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है।

सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि खाद्यान्न वितरण में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि खाद्यान्न वितरण में किशनगंज जिला अव्वल रहे। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये “परख एप” के माध्यम से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज, अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

× How can I help you?