किशनगंज /प्रतिनिधि
बाल मंदिर स्कूल के पास छात्रा से छेड़खानी के आरोप में सदर थाने में दो नाबालिग लड़कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।हिरासत में लिए गए नाबालिग लड़के को बाल संरक्षण केंद्र भेजा गया है। पुलिस दो अन्य आरोपी को तलाश कर रही है।मामले में पकड़े गए नाबालिग लड़के पर छात्रा का अपहरण किए जाने के प्रयास का भी आरोप लगा है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी छात्रा को अक्सर परेशान किया करता था।साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज व फोटो पोस्ट कर डराते धमकाते रहता था।मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।यहां बता दें की शुक्रवार की शाम को केल्टेक्स चौक रोड में एक स्कूल के पास छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक नाबालिग लड़के को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था।
आरोपी नाबालिग लड़का अपने अन्य दो साथियों संग जबरन छात्रा को बाइक में बिठा कर ले जाने की कोशिश कर रहा था।मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप भी मौके पर पहुंचे थे और आरोपी को सदर थाना के सुपुर्द किया था।
जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे एसपी सागर कुमार से मुलाकात करेंगे और मामले की जांच कर कठोर कारवाई की मांग करेंगे।वही शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा नेताओं के एक शिष्टमंडल ने विद्यालय प्रबन्धन से भी मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया। सुशांतगोप ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन से छात्र छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।