किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले से सटे भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नशीली दवाई की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए एक भारतीय तस्कर को भारी मात्रा में टेपेंटाडोल टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। किशनगंज बीएसएफ मुख्यालय के अंतर्गत भारत बांग्लादेश सीमा स्थित डांगीपाड़ा गांव के सीमावर्ती क्षेत्र से एक भारतीय तस्कर मृत्युंजय बिस्वास को नशीली दवाई टेपेंटाडोल टैबलेट के 300 पीस तस्करी करने की कोशिश करते समय सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर नशीली दबाव को सीमावर्ती क्षेत्र से बांग्लादेश तस्करी करने के फिराक में था लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे सीमावर्ती क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मृत्युंजय ग्वालपुकुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव का रहने वाला है और लंबे समय से नशीली दबाव का तस्करी का काम करते आ रहा था वही इस बार बीएसएफ ने दबोच लिया। बीएसएफ में गिरफ्तार मृत्युंजय से पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई करने के उपरांत ग्वालपोखर थाना के पुलिस सौंप दिया।