युवती का दो बार करवाया गया गर्भपात
किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले के सुखानी थाना क्षेत्र के एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म कर दो बार किया गर्भवती। वही गांव में पंचायती कर आरोपी युवक को पीड़ित युवती से शादी करने का फैसला सुनाने के बाद भी आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाने सुखानी थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म के कारण पीड़िता दो बार गर्भवती हो गई तो आरोपी ने दोनों बार उसका गर्भपात करा कर शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती की गई लेकिन आरोपी ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुखानी थाना क्षेत्र के बिलायतीबाड़ी निवासी मो. तालीब ने उसे अपने प्रेमजाल में फसा लिया और वर्ष 2018 से ही तालीब शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता था। इसबीच वह दो बार गर्भवती हो गई। लेकिन तालीब ने उसे झांसे में रखकर दोनों बार उसका गर्भपात करा दिया। इस दौरान पीड़िता ने जब भी तालीब पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। वही पीड़िता के आवेदन पर सुखानी थाना में केश दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।