कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
अनुमंडल पदाधिकारी लतीफूर रहमान अंसारी के द्वारा जारी निर्देश का प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद ठेंगा देखा रहे हैं। मामला कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत से जुड़ा है।इस संदर्भ में पंचायत के पंचायत के पूर्व सरपंच अंसार आलम,यासगार आलम,काजीम रजा इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि मजगामा पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता और उसके संचालक के विरुद्ध जिला पदाधिकारी विशाल राज और अनुमंडल पदाधिकारी लतीफूर रहमान अंसारी को 19 दिसंबर को आवेदन दिया था।
आवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जांच को लेकर पत्रांक 795/26/12/24 के तहत एक प्रपत्र प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद के नाम से निर्गत किया गया है।लेकिन इसके बावजूद भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद डीलर से मिलीभगत कर जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मजगामा पंचायत के एक सरकारी शिक्षक के द्वारा साबीर आलम अंसारी के नाम से जारी जनवितरण प्रणाली की दुकान को विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जानकारी मिली है की जन वितरण प्रणाली विक्रेता साबीर आलम अंसारी का जाति प्रमाण पत्र भी फर्जी है।साबीर आलम अंसारी अत्यंत पिछड़ी जाति से नहीं है बल्कि वह सूरजापूरी मुस्लिम है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार आजाद ने बताया कि जांच प्रक्रिया चल रही है।साबीर आलम अंसारी तेघरिया गांव स्थित शिक्षक के घर पर पीडीएस दुकान का संचालन नहीं कर के जनता हाट में करेंगे।इसे लेकर प्रपत्र जारी किया गया है।