बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
आगामी 26 जनवरी को मद्देनज़र रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत झाँसी रानी चौक सहित कई चौक चौराहों पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। वाहन जाँच के दौरान वाहन चालकों से पुलिस कर्मियों द्वारा हेलमेट, वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेन्स सहित अन्य जरूरी कागजातों की जाँच की गयी।
जहाँ जाँच के क्रम मे पुलिस कर्मियों द्वारा बिना वैध कागजात लेकर सडको पर चल रहे लगभग आधा दर्जन वाहन चालकों से सरकारी नियमानुसार लगभग चार हजार रूपये जुर्माना कि राशी चालान करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वैध कागजात लेकर वाहन चलाने कि हिदायत दी गयी।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया की वाहन चालकों से जुर्माना वसूलना पुलिस का उद्देश्य नहीं है। उन्होंने कहा की वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वैध कागजात को लेकर वाहन चलाये। ताकि सड़क दुर्घटना मे कमी आ सके एवं आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस बल के द्वारा अंकुश लगाया जा सके।