मुर्तजा /ठाकुरगंज/किशनगंज
फर्जी कागजात के साथ आधा दर्जन ट्रक को जब्त किया गया है ।जिसके बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है।मालूम हो कि वैध कागजातों के बिना बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे कोयला लदे ट्रक को जीएसटी अधिकारियों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शुक्रवार अहले सुबह जब्त कर कुर्लीकोट थाने को सुपुर्द किया है।
कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ दुबे ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह राज्य कर सहायक आयुक्त के नेतृत्व में एनएच 327 ई कुर्लीकोट थाना के समीप बंगाल से आ रही छह ट्रक को जांच के लिए रोका गया ।जिसमे ट्रक संख्या RJ14 GJ 3434 , WB37E 7873 , WB59C 8482 , UP 53FT 0940 , BR06GG 5406 , BR09GC 7143 को जांच क्रम में सभी ट्रक में कोयला लदा मिला.जिसके कागजात की जांच के उपरांत उसे जब्त करते हुए कुर्लीकोट थाने के हवाले किया गया है.गौरतलब हो कि जिले में कई कोयला माफिया सक्रिय है।
जिनके द्वारा बिना वैध कागजात के कोयला लोड ट्रकों को किशनगंज की सीमा पार करवाने के लिए इंट्री किया जाता है ।जब्त ट्रक पर आवश्यक कार्रवाई के बाद मुक्त करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है। बताते चले इन दिनों बंगाल से सीमावर्ती क्षेत्रों में कोयले लदे वाहनों का आवागमन अहले सुबह से देर रात्रि तक होता है.
गाहे बग़ाहे अधिकारियों द्वारा जांच करने पर एकाध ट्रक को जब्त करके जुर्माना लगाया जाता है। वहीं सुत्रो की मानें तो बिहार बंगाल बोर्डर पर सही जांच हो तो सरकार को भारी मात्रा में राजस्व प्राप्ति होगी ।इधर ट्रकों के पकड़े जाने के बाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है ।