Search
Close this search box.

किशनगंज : पावर सब स्टेशन में कार्यरत सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के NBPDCL पावर स्टेशन में एक सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के गाजीपुर निवासी रामानंद राम के रूप में हुई, जो 31 जनवरी को रिटायर होने वाले थे। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे स्नान के बाद वह कपड़े सुखाने छत पर गए थे। सहकर्मियों के मुताबिक, अचानक धड़ाम की आवाज सुनाई दी और रामानंद को जमीन पर गिरा पाया गया।

घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि छत से गिरने के बावजूद मृतक के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं मिली। सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रामानंद ने एक साल पहले ही किशनगंज बिजली विभाग में नौकरी शुरू की थी। उनकी योजना रिटायरमेंट के बाद पटना में परिवार के साथ रहने की थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। घटना की सूचना पर परिजन किशनगंज के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a comment

किशनगंज : पावर सब स्टेशन में कार्यरत सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

× How can I help you?